Home » Jamshedpur Adoption Dispute : गोद ली बच्ची को लेकर सोनारी की महिला का जमशेदपुर में हंगामा, जानें पूरी वजह

Jamshedpur Adoption Dispute : गोद ली बच्ची को लेकर सोनारी की महिला का जमशेदपुर में हंगामा, जानें पूरी वजह

by Mujtaba Haider Rizvi
sonari woman daughter adoption dispute
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Adoption Dispute : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र की रहने वाली पिंकी देवी ने अपनी ही छोटी बहन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को पिंकी अपने पति बाल कृष्ण के साथ उपायुक्त कार्यालय के बाहर फूट-फूट कर रोती नजर आई। उनका आरोप है कि उनकी छोटी बहन रश्मी सिंह और बहनोई संजीत कुमार ने उनसे गोद ली हुई बच्ची सान्वी को जबरन छीन लिया है।

2019 में लिया था बच्ची को गोद

पिंकी का कहना है कि साल 2019 में उन्होंने अपनी छोटी बहन रश्मी से उसकी दो महीने की बेटी सान्वी को गोद लिया था। तब से लेकर अब तक वह बच्ची उन्हीं के पास रह रही थी और उन्होंने उसे पाल-पोस कर बड़ा किया। लेकिन हाल ही में रश्मी और उसके पति ने उनसे एक कार खरीदने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की। जब पिंकी ने पैसे देने से इनकार किया तो उन्हें धमकियां मिलने लगीं।

बच्ची को आश्रम में भेजा गया

पिंकी का कहना है कि उनकी बहन रश्मी ने कदमा थाना में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बच्ची को जबरन रखने का आरोप लगाया गया। इसके बाद प्रशासनिक कार्रवाई के तहत बच्ची को रुपनगर के एक आश्रम में भेज दिया गया, जिससे पिंकी और उनका पति मानसिक रूप से टूट गए हैं।

परिवारिक विवाद से निकली भावनात्मक लड़ाई

पिंकी ने बताया कि जब सान्वी का जन्म हुआ था, तब रश्मी के पति संजीत कुमार बेटी पैदा होने से नाराज थे और रश्मी के साथ मारपीट करते थे। इसी वजह से उन्होंने बच्ची को अपनी बहन से गोद लिया था। उन्होंने उपायुक्त और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि बच्ची को उन्हें वापस सौंपा जाए और उनकी बहन व बहनोई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Read also Jamshedpur Theft : परसुडीह में बुक स्टोर में चोरी, 20 हजार रुपये नकद उड़ा ले गए चोर

Related Articles

Leave a Comment