बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया। रांची से धनबाद जा रहे दो बिल्डरों को वर्दीधारी अपराधियों ने रास्ते में रोककर 50 लाख रुपये नकद लूट लिए। घटना चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ के पास हुई, जहां चारपहिया वाहन में सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
कैसे हुई लूट की वारदात?
पीड़ित बिल्डरों की पहचान रांची निवासी अभय सिंह और जय के रूप में हुई है। वे चारपहिया वाहन से धनबाद के सिंदरी जा रहे थे, जहां उन्हें किसी को नकद राशि देनी थी। इसी दौरान अलकुशा मोड़ पर वर्दी में चारपहिया सवार अपराधियों ने उनकी गाड़ी रोकी। दोनों बिल्डरों को जबरन उनकी कार से नीचे उतारा गया। अपराधियों ने उन्हें अपने वाहन में बैठाया। हथियार का भय दिखाकर 50 लाख रुपये नकद लूट लिए। लूट के बाद दोनों को सड़क पर फेंक कर अपराधी फरार हो गए।
ग्रामीणों ने किया विरोध, फिर भी भाग निकले अपराधी
घटना के समय अलकुशा मोड़ पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ थी। अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों को देख कुछ ग्रामीणों ने पथराव भी किया, लेकिन अपराधी मौके से तेजी से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित किसी तरह चास मुफस्सिल थाना पहुंचे और आपराधिक मामला दर्ज कराया।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, जांच टीम गठित
इस हाई-प्रोफाइल लूट की घटना ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना की पुष्टि करते हुए बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और संभावित गिरोहों के नेटवर्क की जांच कर रही है।
रांची, बोकारो और धनबाद पुलिस को सतर्क किया गया
चूंकि मामला तीन जिलों से जुड़ा है रांची, बोकारो और धनबाद, ऐसे में इंटर-जिला क्राइम नेटवर्क के कोण से भी जांच की जा रही है। संभावना है कि इस लूटकांड में पेशेवर गिरोह शामिल हो सकता है, जो नकद लेन-देन की खबर पहले से जानता था।