RANCHI (JHARKHAND): अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में श्रावण अधिकमास के पावन अवसर पर भगवान शिव के शिवलिंग का विधिपूर्वक महारुद्राभिषेक किया गया। इस विशेष आयोजन में मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया तथा शिव परिवार का आकर्षक श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला द्वारा सपत्निक संकल्प पूजन से हुई। पूरे रुद्राभिषेक कार्यक्रम का संचालन प्रधान आचार्य पंडित श्याम सुंदर भारद्वाज के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शिव भक्ति में लीन थे। पूरा मंदिर परिसर ॐ नमः शिवाय के मंत्रोच्चारण से गूंज उठा। सभी उपस्थित भक्तों ने क्रमवार रुद्राभिषेक में भाग लिया। अंत में भोलेनाथ की महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। रूद्राभिषेक की सफलता में धीरज बंका, राजेश सारस्वत, विवेक ढांढनीयां, प्रदीप अग्रवाल, विकाश पाडिया, महेश सारस्वत, प्रियांश पोद्दार, नितेश लखोटिया का विशेष योगदान रहा।
READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने मांगे 4 जेसीबी व 8 ट्रैक्टर, जानें क्या है तैयारी