लखनऊ : उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Weather Today) मंगलवार को भी लोगों के लिए राहत देने वाला नहीं रहा। जहां सावन के महीने में लोग ठंडी फुहारों की उम्मीद कर रहे थे, वहीं राज्य के कई जिलों में जेठ जैसी चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। सबसे ज्यादा तापमान बलिया में 38 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, बलिया, प्रयागराज और गोरखपुर जैसे जिलों में भी गर्मी और उमस से लोगों की परेशानी लगातार बनी हुई है। दिन भर तेज धूप के बाद शाम को थोड़ी राहत तो मिलती है, लेकिन उमस की मार से निजात नहीं है।
भारी बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, 24 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा 25 जुलाई को पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। लेकिन, तब तक छिटपुट बारिश ही लोगों को थोड़ी राहत दे पाएगी।
UP Weather Today : बारिश की स्थिति और तापमान
मंगलवार को प्रदेश के झांसी जिले में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बाकी जिलों में बारिश न के बराबर रही। बारिश की कमी से तापमान में इजाफा हो रहा है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा…
- बलिया : 38℃
- प्रयागराज : 37.6℃
- कानपुर ग्रामीण : 37.2℃
- गोरखपुर : 37.2℃
- वाराणसी (BHU : 37℃
- अयोध्या : 37℃
- आगरा (ताज) : 36.7℃
- हमीरपुर : 36.2℃
न्यूनतम तापमान की स्थिति:
- बस्ती : 29℃
- गाजीपुर : 28.5℃
- लखनऊ : 28.1℃
- प्रयागराज : 28℃
- बरेली : 27℃
- सुल्तानपुर : 26.6℃
UP Weather Today : 26 जुलाई से फिर बारिश की शुरुआत
मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। तब तक लोगों को गर्मी और उमस से जूझना पड़ सकता है। फिलहाल सावन में बारिश का जो आनंद लोग लेना चाहते थे, वह अभी अधूरा ही नजर आ रहा है।