गोरखपुर : रविवार शाम गोरखपुर के पल्स हार्ट सेंटर अस्पताल के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक एक खड़ी कार से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में वह आग की लपटों में घिर गई। हादसे के समय कार अस्पताल के मेन गेट के पास थी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।
अस्पताल स्टाफ और सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और बिना समय गंवाए आग बुझाने में जुट गए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई और कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
Gorakhpur Car Fire : 20 साल पुरानी कार में शॉर्ट सर्किट बना हादसे की वजह
जांच में पता चला कि कार करीब 20 साल पुरानी थी और उसकी बैटरी में शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी। शुरुआत में कार के बोनट से धुआं निकला, लेकिन कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं। ट्रैफिक भी कुछ देर के लिए बाधित हो गया और अस्पताल परिसर में खतरे की स्थिति बन गई।
फायर ड्रिल का दिखा असर, मेडिकल टीम ने संभाला मोर्चा
पल्स हार्ट सेंटर के सुरक्षाकर्मी और तकनीकी टीम ने इमरजेंसी रिस्पॉन्स ट्रेनिंग और फायर ड्रिल के तहत फायर एक्सटिंग्विशर और हाई प्रेशर वाटर पाइप का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया। मौके पर मौजूद भीड़ को भी नियंत्रित करते हुए किसी को नुकसान नहीं होने दिया गया।
अस्पताल सेवाएं रहीं सामान्य
घटना के समय अस्पताल में मौजूद मरीजों की सुरक्षा के लिए तुरंत इमरजेंसी अलर्ट मोड एक्टिव किया गया। हालांकि, किसी तरह की अफरा-तफरी या सेवाओं में बाधा नहीं आई। अस्पताल निदेशक ने बताया कि इस तरह की अप्रत्याशित घटनाओं से निपटने के लिए समय-समय पर फायर सेफ्टी और डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग कराई जाती है।
Gorakhpur Car Fire : पुलिस कर रही जांच
सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट को ही आग लगने का कारण माना जा रहा है। विस्तृत तकनीकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।