Home » Giridih News : होटलों में चल रहा था शराब का खेल, SDM ने छापा मारकर किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

Giridih News : होटलों में चल रहा था शराब का खेल, SDM ने छापा मारकर किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

Jharkhand Crime News : अवैध शराब कारोबार की शिकायत और खुफिया इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की गई। जब्त शराब में कई नामी ब्रांड की बोतलें और बीयर शामिल हैं।

by Rakesh Pandey
Giridih News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में प्रशासन ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में बड़ी छापेमारी कार्रवाई की। अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) अनिमेश रंजन के नेतृत्व में राजधनवार थाना क्षेत्र और घोरथम्बा ओपी अंतर्गत कई ढाबों व होटलों में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया। इस दौरान विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब और बीयर की दर्जनों बोतलें जब्त की गईं। मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ढाबा और होटल संचालक भी शामिल हैं।

गुप्त सूचना पर छापा, बड़ी मात्रा में शराब जब्त

अवर निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों और खुफिया इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की गई। जब्त शराब में कई नामी ब्रांड की बोतलें और बीयर शामिल हैं। प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

प्रशासन की सख्ती से कारोबारियों में हड़कंप

इस अभियान में उत्पाद विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस बल भी शामिल थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और इसे इलाके में कानून व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

Read Also- Garhwa murder : जमीन विवाद में खूनी खेल, गढ़वा में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Related Articles

Leave a Comment