Home » Jharkhand Assembly : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 7 अगस्त तक, 4 को पेश होगा अनुपूरक बजट

Jharkhand Assembly : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 7 अगस्त तक, 4 को पेश होगा अनुपूरक बजट

Jharkhand Hindi News : मॉनसून सत्र के दौरान सदन में कई अहम विषयों पर चर्चा की संभावना है। सत्र को सुचारु और गरिमापूर्ण बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

by Rakesh Pandey
Jharkhand Assembly
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 1 अगस्त (शुक्रवार) से 7 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा। सत्र के दौरान पांच कार्य दिवस निर्धारित किए गए हैं। इस अवधि में कई महत्वपूर्ण विधायी कार्यों के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट 4 अगस्त को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार की ओर से कुछ अहम विधेयक भी लाए जाने की संभावना है।

सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति, आज होगी अहम बैठक

सत्र से पहले सत्तारूढ़ गठबंधन (झामुमो, कांग्रेस, राजद, माले) ने रणनीति तैयार कर ली है। गठबंधन दलों की विधायक दल की बैठक आज शाम 6 बजे एटीआई में आयोजित होगी, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में मॉनसून सत्र को प्रभावी ढंग से संचालित करने और विपक्ष की रणनीति का जवाब देने पर चर्चा होगी। इससे पहले कांग्रेस विधायक दल की अलग बैठक भी संभावित है।

विपक्ष की तैयारी: एक अगस्त को बीजेपी की बैठक

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी सत्र के लिए रणनीति बनाई है। भाजपा विधायक 1 अगस्त को बैठक करेंगे, जिसमें सरकार को घेरने की रूपरेखा तय की जाएगी। विपक्ष कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और विकास योजनाओं में अनियमितताओं के मुद्दे उठाने की तैयारी में है।

सत्र में उठ सकते हैं ये बड़े मुद्दे

मॉनसून सत्र के दौरान सदन में कई अहम विषयों पर चर्चा की संभावना है। इनमें शामिल हैं:

जातीय जनगणना, सरना धर्म कोड
विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम

सत्ता पक्ष इन मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय राजनीतिक घटनाक्रम भी सदन की कार्यवाही में गूंज सकते हैं।

स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

सत्र को सुचारु और गरिमापूर्ण बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव सहित सभी दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। स्पीकर ने सभी दलों से शांतिपूर्ण और प्रभावी संचालन में सहयोग का अनुरोध किया।

झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र 2025 का कार्यक्रम

1 अगस्त 2025 (शुक्रवार):

  • राज्यपाल की सहमति प्राप्त विधेयकों का पटल पर रखा जाना
  • दिवंगत प्रमुख व्यक्तियों को श्रद्धांजलि

4 अगस्त 2025 (सोमवार) :

  • वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा

5 अगस्त 2025 (मंगलवार):

  • प्रश्नकाल
  • अनुपूरक बजट पर चर्चा

6 अगस्त 2025 (बुधवार) :

  • प्रश्नकाल राजकीय विधेयकों पर चर्चा एवं प्रस्तुति

7 अगस्त 2025 (गुरुवार) :

प्रश्नकाल

राजकीय विधेयक
गैर-सरकारी संकल्प

Read Also- Jamshedpur Nagar Nikay Election : ट्रिपल टेस्ट की जांच करने जमशेदपुर पहुंची झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग की टीम, अधिकारियों संग की मीटिंग

Related Articles

Leave a Comment