Home » Jamshedpur : Netaji Subhas University में ‘नव आगमन 2025’ का आयोजन, छात्रों को मिले करियर संवारने के टिप्स, विवि की कार्यप्रणाली से हुए अवगत

Jamshedpur : Netaji Subhas University में ‘नव आगमन 2025’ का आयोजन, छात्रों को मिले करियर संवारने के टिप्स, विवि की कार्यप्रणाली से हुए अवगत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को नए सत्र 2025-26 में नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए ‘नव आगमन – 2025’ नामक एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों का स्वागत करना और उन्हें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रणाली, कार्य संस्कृति और गतिविधियों से परिचित कराना था।

वरिष्ठ IPS अधिकारियों और नेताओं ने किया मार्गदर्शन

समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, विशेष शाखा के पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज रतन चौथे, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह और कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने शिरकत की। अतिथियों ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें जीवन के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण सीख दी।

अतिथियों ने बताए लक्ष्य हासिल करने के गुर

डीआईजी मनोज रतन चौथे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “विद्यार्थी जीवन संघर्षों से भरा होता है। छात्रों को चाहिए कि वो इस संघर्ष का सामना अपनी पूरी शक्ति के साथ करें।” धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने छात्रों को डिजिटल दुनिया से थोड़ी दूरी बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “अगर जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करना है, तो खुद को बाहरी दुनिया से थोड़ा अलग रखना होगा। आप युवा ही कल के भारत की रूपरेखा तैयार करेंगे, इसलिए अपने लक्ष्य पर ध्यान दें और आगे बढ़ें।” कुलाधिपति मदन मोहन सिंह ने अनुशासित जीवन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि छात्र जीवन ही आपके भविष्य का निर्माण करता है, इसलिए अपने वर्तमान को ठीक करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ स्वागत

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत लोकनृत्य के साथ अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके बाद छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में नव नामांकित विद्यार्थियों को शिक्षण गतिविधियों, कार्य संस्कृति और एवं अनुशासन आदि की जानकारी दी गई।

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. पीके पाणि के अलावा विधि विभाग के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) आचार्य ऋषि रंजन, प्रशासनिक विभाग के अधिष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आईक्यूएसी की डायरेक्टर डॉ. श्रद्धा वर्मा और प्रो. दीपिका कुमारी समेत विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment