Ghatshila (Jharkhand) : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटिहाना के पास एनएच-49 पर रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना (Ghatshila Road Accident) हो गई। यहाँ दो बड़े वाहनों की जोरदार टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
Ghatshila Road Accident : ड्राइवर का कटा पैर, एमजीएम अस्पताल रेफर
हादसे में एक वाहन के चालक हनुमान प्रसाद (45) का पैर कट गया। टक्कर के बाद मौके पर पहुँची बहरागोड़ा पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है।
खराब सड़क व्यवस्था से बढ़ रहे हैं हादसे
स्थानीय लोगों हादसे का कारण खस्ताहाल सड़क है। उनका कहना है कि सर्विस रोड के निर्माण के कारण पिछले कई महीनों से सड़क बंद है, जिससे मुख्य मार्ग को वन-वे बना दिया गया है। इसकी वजह से हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों ने एनएचएआई (NHAI) पर गलत डिजाइनिंग का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि सर्विस रोड और मुख्य सड़क को अलग रखने के बजाय मिला दिया गया है। इस वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई लोगों की जान जा चुकी हैं।
Read Also- Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में बेहतर इलाज के लिए कैंप लगा कर खोजे जाएंगे मिर्गी के मरीज