RANCHI (JHARKHAND): राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर मोरहाबादी में ध्वजारोहण करने हेतु प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब इस वर्ष मोरहाबादी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह में राज्यपाल महोदय ध्वजारोहण करेंगे।
बता दें कि परंपरा के अनुसार प्रत्येक साल स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल उप राजधानी दुमका में और मुख्यमंत्री मोरहाबादी में ध्वजारोहण करते हैं। राज्यपाल ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के सम्मान में राज भवन में प्रति वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले ‘ऐट होम कार्यक्रम’ को इस वर्ष आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: रिम्स की बिल्डिंग में अवैध रूप से कमाई कर रहा ठेकेदार, प्रबंधन ने साधी चुप्पी