Home » RANCHI NEWS: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर डीसी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

RANCHI NEWS: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर डीसी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

by Vivek Sharma
DC INSPECTION
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर मोरहाबादी मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैदान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और उपस्थित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मुख्य मंच, परेड ग्राउंड, अतिथि दीर्घा, आम जनता के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, सजावट, सुरक्षा प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, चिकित्सीय सुविधा एवं आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्य समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह सुचारु रुप से संपन्न हो सके।

विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार करने का निर्देश

सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल के भीतर और बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने यातायात पुलिस को कार्यक्रम दिवस पर विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार कर भीड़ प्रबंधन करने तथा पार्किंग स्थलों को स्पष्ट चिन्हित करने के निर्देश दिए। डीसी द्वारा नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी को मैदान और आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने, कचरा निस्तारण, पेयजल टैंकर, मोबाइल शौचालय के अलावा आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल में एम्बुलेंस व चिकित्सकों की टीम तैनात रखने के निर्देश दिये। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अन्य गतिविधियों की तैयारियों की भी समीक्षा की।

ये रहे मौजूद

इस दौरान उपविकास आयुक्त रांची सौरभ कुमार भुवनिया, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार भगत, पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी उर्वशी पाण्डेय व अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

RANCHI NEWS: रिम्स की बिल्डिंग में अवैध रूप से कमाई कर रहा ठेकेदार, प्रबंधन ने साधी चुप्पीREAD ALSO:

Related Articles

Leave a Comment