Ranchi (Jharkhand) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निजी स्वार्थ और भ्रष्टाचार के लिए गैर-कानूनी काम करने का आरोप लगाया है। मरांडी ने यह हमला झारखंड पुलिस सेवा के अधिकारियों की IPS में प्रोन्नति के मामले को लेकर बोला है।
यूपीएससी के इन्कार पर मरांडी का पोस्ट
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा कि उन्हें समाचारों से पता चला है कि झारखंड पुलिस सेवा के अधिकारियों की IPS में प्रोन्नति के लिए आयोजित होने वाली यूपीएससी की बैठक रद्द हो गई है। इसका कारण यह है कि आयोग ने सेवानिवृत्ति के बाद भी अवैध रूप से डीजीपी के पद पर काम कर रहे अनुराग गुप्ता को बैठक में शामिल करने से मना कर दिया।
मरांडी ने कहा कि इस फैसले से उन योग्य पुलिस अधिकारियों की तरक्की अनिश्चित काल के लिए टल गई है, जिनके लिए करियर में एक-एक दिन का महत्व होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने निजी स्वार्थों और गलत कामों को पूरा करने के लिए गलत और गैर-कानूनी तरीके अपना रहे हैं, जिससे राज्य के होनहार पुलिस अधिकारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
सरकार को कानून के मुताबिक काम करने की सलाह
बाबूलाल मरांडी ने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सरकार से इस विषय पर गंभीरता से विचार करने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहिए, ताकि अधिकारियों की प्रोन्नति प्रक्रिया में कोई बाधा न आए और उन्हें उनका हक मिल सके। गौरतलब है कि यूपीएससी द्वारा अनुराग गुप्ता को डीजीपी मानने से इनकार करने के बाद, 17 वरिष्ठ डीएसपी अधिकारियों की आईपीएस में प्रोन्नति का मामला फिलहाल अधर में लटक गया है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: हर घर तिरंगा अभियान को भाजपा ने दी रफ्तार, बाबूलाल ने आवास पर फहराया झंडा