Home » Jamshedpur News : पटमदा में महिला स्वावलंबन का अद्भुत उदाहरण, पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं से उपायुक्त ने की सीधी बातचीत

Jamshedpur News : पटमदा में महिला स्वावलंबन का अद्भुत उदाहरण, पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं से उपायुक्त ने की सीधी बातचीत

उपायुक्त ने पटमदा ग्रामीण पोल्ट्री स्वावलंबी सहकारी समिति लि. की महिलाओं से संवाद किया और उनके व्यवसायिक गतिविधियों, चुनौतियों एवं भावी संभावनाओं पर विस्तार से की चर्चा

by Mujtaba Haider Rizvi
dc jamshedpur in patamdda
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedepur News : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पटमदा प्रखंड के धाधकीडीह गांव में महिला स्वावलंबन की मिसाल पेश कर रही ग्रामीण महिलाओं से मुलाकात की। ये महिलाएं पोल्ट्री व्यवसाय** से जुड़कर न केवल आत्मनिर्भर बनी हैं बल्कि अपनी आर्थिक स्थिति को भी सशक्त कर रही हैं। इस दौरान उपायुक्त ने पटमदा ग्रामीण पोल्ट्री स्वावलंबी सहकारी समिति लि. की महिलाओं से संवाद किया और उनके व्यवसायिक गतिविधियों, चुनौतियों एवं भावी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

2011 से चल रही है सफल शुरुआत

समिति की अध्यक्ष सत्यवती महतो और सदस्य सुशीला किस्कू ने जानकारी दी कि वर्ष 2011 में टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट के सहयोग से इस सहकारी समिति का गठन हुआ था। आज यह समिति महिलाओं को हर माह ₹4,000 से ₹6,000 तक की आमदनी दिला रही है।

हर संभव सहयोग का भरोसा

महिलाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए उपायुक्त श्री सत्यार्थी ने उन्हें आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से उनके आर्थिक सशक्तिकरण हेतु हर संभव सहायता दी जाएगी।
पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को KCC का लाभ दिलाने की बात कही।
28 अगस्त को बैंक शिविर लगाकर बैंकिंग सेवाएं और ऋण सुविधा से जोड़ने का निर्देश एलडीएम को दिया। सोलर प्लांट व गोदाम निर्माण हेतु जगह चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया और ब्याज मुक्त लोन पर पिकअप वैन उपलब्ध कराने की योजना की भी घोषणा की गई।

आधारभूत समस्याओं के समाधान का भरोसा

गांव की जर्जर सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी उपायुक्त ने तत्काल आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

प्रशिक्षण, मार्केट लिंकेज और सप्लाई चेन पर ज़ोर

उपायुक्त ने कहा कि पोल्ट्री व्यवसाय को और विस्तार देने के लिए आवश्यक तकनीकी प्रशिक्षण, मार्केट लिंकेज (Market Linkage) और सप्लाई चेन (Supply Chain Development) को मजबूत किया जाएगा।

उन्होंने बीडीओ को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की सभी मूलभूत समस्याओं की सूची बनाकर जिला मुख्यालय भेजी जाए, ताकि योजनागत तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

पशुपालन, बागवानी और मत्स्यपालन को भी अपनाएं ग्रामीण

उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील की कि पारंपरिक खेती के साथ-साथ पशुपालन, बागवानी, मत्स्यपालन जैसे क्षेत्रों में भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दें।

मौके पर मौजूद अधिकारीगण

इस अवसर पर बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास, टैगोर सोसाइटी के प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Read also Seraikela News : सरायकेला में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, जमशेदपुर के तीन युवकों की मौत

Related Articles

Leave a Comment