

Jamshedpur Crime : झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक से सटे मिर्जाडीह हाट के पास शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। शव पुलिया के नीचे गिरा हुआ था। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जुट गई।सूचना पाकर बोड़ाम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या, आत्महत्या, दुर्घटना या किसी अन्य कारण से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, स्पष्ट कारण पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस ने आसपास के थानों से लापता व्यक्तियों की जानकारी मंगाई है और ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत थाने को सूचित करें।ग्रामीणों का कहना है कि डिमना लेक क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन जाता है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।


