

धनबाद : धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा और भयावह भू-धंसान का हादसा हुआ, जिसने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। अहले सुबह जब एक परिवार गहरी नींद में सो रहा था, तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ उनका पूरा घर जमीन में समा गया। इस घटना में किसी के हताहत न होने से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन परिवार का सारा सामान घर सहित धरती के गर्भ में समा गया।

Dhanbad News : कैसे हुई घटना?
यह घटना जोगता के निवासियों के लिए एक डरावने अनुभव की तरह थी। अहले सुबह लगभग 3-4 बजे का समय था, जब चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ था। तभी एक परिवार के घर से तेज कड़कड़ाहट की आवाज सुनाई दी और जमीन फटनी शुरू हो गई। घर के अंदर सो रहे परिवार के सदस्यों को जब खतरा महसूस हुआ, तो उन्होंने बिना समय गंवाए घर की एस्बेस्टस की छत को तोड़कर किसी तरह बाहर निकलने का प्रयास किया। वे जैसे-तैसे बाहर निकले ही थे कि उनका पूरा घर देखते-देखते जमीन के अंदर समा गया।

पीड़ित परिवार की मुखिया कल्याणी देवी ने बताया कि अगर वे कुछ मिनट भी देरी करते, तो शायद उनकी जान नहीं बच पाती। घटना के बाद, न सिर्फ उनका घर बल्कि आसपास के कई घरों में भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जिससे पूरे इलाके में भू-धंसान का खतरा मंडरा रहा है और लोगों में दहशत है।

Dhanbad News : बीसीसीएल पर लगे लापरवाही के आरोप
इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) प्रबंधन और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्थानीय निवासी इंद्रदेव भुइयां और राजो देवी ने कहा कि यह हादसा सीधे तौर पर बीसीसीएल की लापरवाही का परिणाम है। उनका कहना है कि भू-धंसान के संभावित खतरे के बारे में पहले से ही जानकारी थी, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
पीड़ित परिवार की हालत बेहद दयनीय है, क्योंकि उनका घर ही नहीं, बल्कि पहनने के कपड़े और खाने-पीने का अनाज तक जमीन में समा गया है। कल्याणी देवी ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही ब्याज पर पैसे लेकर यह घर बनवाया था, जो अब पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने और उनके पुनर्वास की मांग की है। हालांकि, मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे बीसीसीएल के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया।
