

Palamu (Jharkhand) : जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के घुटुआ गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पैसों के लेन-देन को लेकर मनु उर्फ मनोज भुइयां (20) नाम के युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई, और उसके बाद शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई। इस जघन्य अपराध के आरोप में पुलिस ने राजेश्वर सिंह (58) और उसके बेटे जनेश्वर सिंह (34) को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पैसों के लिए की जघन्य हत्या
पुलिस के अनुसार, यह घटना 16 अगस्त की रात की है। बताया जाता है कि मनोज ने अपने मुंहबोले नाना राजेश्वर सिंह से मजदूरी से कमाए गए अपने करीब 80 हजार रुपये वापस मांगे थे, जो उसने घर की ढलाई के दौरान उन्हें दिए थे। इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों आरोपितों ने मिलकर मनोज की हत्या कर दी। अगले दिन यानी 17 अगस्त की आधी रात को, वे शव को बोरी में भरकर करीब सात किलोमीटर दूर भूरी जंगल ले गए और वहाँ उसे आग के हवाले कर दिया।

मनोज की मां का निधन हो चुका था। बचपन से ही राजेश्वर सिंह के घर में रहकर वह गाय-बकरी चराने का काम करता था। हाल ही में रक्षाबंधन पर उसने अपनी बहन से कहा था कि वह राजेश्वर से पैसे लेकर जल्द ही उसकी शादी करेगा।

चाचा की शिकायत पर हुआ खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब 17 अगस्त को गांव में मनोज की मौत की खबर फैली। उसकी बहन ने जब राजेश्वर सिंह से इस बारे में पूछा, तो उसने अनभिज्ञता जताई। इसके बाद, 20 अगस्त को मृतक के चाचा ललन भुइयां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जंगल से मृतक के जले हुए अवशेष बरामद किए।
आरोपियों ने जुर्म कबूला
पुलिस की गहन पूछताछ में दोनों आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में उनके खिलाफ कांड संख्या 111/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस जघन्य हत्या को लेकर भुइयां समाज में भारी आक्रोश है। भुइयां समाज के प्रखंड अध्यक्ष अमारिक भुइयां ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
