

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पर श्राद्धकर्म और संस्कार भोज का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित दिवंगत रामदास सोरेन के पैतृक आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने संस्कार भोज में भी हिस्सा लिया।

प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति
राज्यपाल ने पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के असामयिक निधन पर गहरा दुःख और शोक व्यक्त करते हुए इसे झारखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने दिवंगत रामदास सोरेन के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी।

