

RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर कचरे के ढेर से जूझ रही है। शहर में घर-घर से कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इससे पूरे शहर में कचरा नहीं उठेगा। सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि छोटी गाड़ियों से कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। लेकिन, ट्रैक्टर से ज्यादा कचरे का उठाव होता है।

ट्रैक्टर चालकों का आरोप है कि उन्हें पिछले 14 महीनों से भुगतान नहीं किया गया है। प्रत्येक ट्रैक्टर चालक को प्रतिमाह 20,000 रुपये भुगतान किया जाना है। लेकिन, बकाया राशि नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। चालकों का कहना है कि जब उन्होंने अपनी मांग रखी तो नगर निगम के कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकी तक दी। इससे नाराज होकर ट्रैक्टर संचालकों ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

मजबूर होकर सभी ट्रैक्टर चालकों ने सामूहिक हड़ताल का निर्णय लिया और इसकी लिखित सूचना सफाई एजेंसी स्वच्छता कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड और रांची नगर निगम को दे दी है। रांची नगर निगम के लिए कुल 176 ट्रैक्टर कचरा उठाने का काम करते हैं। अब हड़ताल के चलते न सिर्फ शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होगी, बल्कि गंदगी से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ सकता है।

