RANCHI: नामकुम थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मोजो शाह उर्फ अर्जुन खान, विजय लोहरा और मोहशाद उर्फ मस्तान खान उर्फ अमन खान शामिल हैं। इन अपराधियों पर गौरव कुमार नामक युवक से मोबाइल फोन और पैसे लूटने का आरोप है। गौरव कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 4 मोबाइल फोन, एक स्कूटी, 320 रुपए नकद, एक पिस्टल जैसा लाइटर, पंच फाइटर, चाकू और डंडा बरामद किया। पुलिस के अनुसार आरोपी झारखंड के अलग-अलग इलाकों से आते हैं और लगातार अपराध में संलिप्त रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है और इनके आपराधिक नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

