Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की पहल पर स्वास्थ्य सुविधाओं और बच्चों के पोषण को लेकर अहम कदम उठाए गए हैं। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) अस्पताल, जमशेदपुर में संचालित आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) की समय-सारणी में बदलाव किया गया है। अब अस्पताल का ओपीडी सुबह 09:00 बजे से दोपहर बाद 03:00 बजे तक संचालित होगा।
अस्पताल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिया गया है कि मरीजों को बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।दूसरी तरफ, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day) को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने की। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पांडा, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग समेत संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के तहत 15 सितंबर को जिले के सभी सरकारी-निजी स्कूलों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, प्रशिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों व किशोरों को अल्बेंडाजोल (Albendazole) की दवा खिलाई जाएगी। वहीं, 19 सितंबर को छूटे हुए बच्चों के लिए मॉप-अप दिवस (Mop-up Day) मनाया जाएगा। इस अभियान के तहत 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 5,69,393 बच्चों और किशोरों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सिविल सर्जन ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक विकास, पोषण स्तर, हीमोग्लोबिन और बौद्धिक विकास पर गंभीर असर डालता है। अल्बेंडाजोल की खुराक से डिवार्मिंग (Deworming) कर बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग और एनजीओ से समन्वय कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।
Read also – Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में वन विभाग के पार्क में मिला राज मिस्त्री का शव, आत्महत्या की आशंका