Home » सरायकेला में डीएमओ कार्यालय का फर्जी अधिकारी बन लीज आवेदक से मांगी रिश्वत, शिकायत दर्ज

सरायकेला में डीएमओ कार्यालय का फर्जी अधिकारी बन लीज आवेदक से मांगी रिश्वत, शिकायत दर्ज

द फोटोन न्यूज़ ने की दावे की पड़ताल, फोन उठाने वाले ने फिर दोहराई फर्जी पहचान - खुद को बताया खनन विभाग से संबद्ध, काम के लिए कार्यालय में आकर संपर्क करने को कहा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Seraikela News : सरायकेला में जिला खनन कार्यालय में फर्जी अधिकारी बनकर लाइसेंस आवेदन कर्ता से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में सरायकेला के जिला खनन कार्यालय के खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बुधवार को सरायकेला थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। खान निरीक्षक ने पुलिस को वह मोबाइल नंबर भी सौंप दिया है। जिसके जरिए फर्जी अधिकारी लोगों से संपर्क करता है और खुद को जिला खनन विभाग से जुड़ा बताता है।

‌द फोटोन न्यूज़ ने इस मामले की पड़ताल की और संबंधित नंबर पर फोन किया तो फोन उठाने वाले ने खुद को सरायकेला जिला खनन कार्यालय से जुड़ा बताते हुए कहा कि कार्यालय आकर फोन करिए। उसने फोन पर फिर अपनी फर्जी पहचान ही दोहराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

ट्रुकॉलर में आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर को डीएमओ जिओवी माइंस के नाम से सेव किया है। इसलिए वह जिसे फोन करता है, वह उसे जिला खनन विभाग का अधिकारी समझता है। गौरतलब है कि माइनर मिनरल, बालू और आदि के कारोबार के लिए खनन विभाग से एल ओ आई, लीज और लाइसेंस लेना होता है। आरोपी ने इसी संबंध में एक लीज आवेदक से संपर्क कर रिश्वत की मांग की।

Related Articles

Leave a Comment