Home » RANCHI NEWS: भाजपा के आरोप पर कांग्रेस प्रवक्ता का पलटवार, रोजगार पर गंभीर है झारखंड सरकार

RANCHI NEWS: भाजपा के आरोप पर कांग्रेस प्रवक्ता का पलटवार, रोजगार पर गंभीर है झारखंड सरकार

RANCHI NEWS: कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल ने कहा, झारखंड सरकार रोजगार पर गंभीर

by Vivek Sharma
RANCHI NEWS: कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि झारखंड सरकार रोजगार को लेकर गंभीर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड में रोजगार को लेकर जारी सियासी जंग के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ, फरेब और बेईमानी के सहारे जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार रोजगार देने को लेकर पूरी तरह गंभीर है और विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर विकास, खेलकूद आदि में हजारों नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं।

नियुक्तियों का रोडमैप तैयार

सोनाल शांति ने कहा कि सहायक आचार्य के पदों पर भी नियुक्तियां की गई हैं, लेकिन भाजपा नेताओं को धुंध भरे चश्मे के कारण युवाओं की खुशी और नियुक्ति प्रक्रिया दिखाई नहीं देती। उन्होंने बताया कि सरकार फरवरी 2026 तक 40,000 से अधिक नियुक्तियों के लिए स्पष्ट रोडमैप जारी कर चुकी है, जिस पर गंभीरता से कार्य चल रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का ‘पीआईएल गैंग’ नियुक्तियों को बाधित करने की योजना में लगा हुआ है, जिससे बचने के लिए सरकार बेहद सतर्कता से कदम उठा रही है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन 11 वर्षों में 22 करोड़ नौकरियों में से 20 लाख भी नहीं दे पाई। इंटर्नशिप स्कीम में भी वादे के अनुसार 20 लाख में सिर्फ 8,700 युवाओं को ही इंटर्नशिप मिल पाई। बजट में आवंटित 2000 करोड़ में से सिर्फ 50 करोड़ खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं को कलम की जगह तलवार थमाना चाहती है। कांग्रेस युवाओं के भविष्य के प्रति प्रतिबद्ध है।

READ ALSO: Ranchi Land Dispute Murder : रांची के नामकुम में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में

Related Articles

Leave a Comment