Jamshedpur : झारखंड प्रदेश श्रमिक मित्र संघ और पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के प्रतिनिधियों ने सोमवार को विभागीय मंत्री संजय यादव से मुलाकात कर अपनी समस्याएं और मांगें रखीं। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया।
प्रतिनिधियों ने बताया कि राज्य भर में 3000 से अधिक श्रमिक मित्र कार्यरत हैं, जिनमें से केवल पूर्वी सिंहभूम में ही 100 से ज्यादा श्रमिक मित्र सक्रिय हैं। ये सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक लाभुकों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन अब तक उन्हें मानदेय नहीं मिल रहा है। केवल प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिले में श्रमिक मित्रों से काम तो लिया जा रहा है, मगर उनकी हाजिरी दर्ज नहीं की जा रही और प्रोत्साहन राशि भी समय पर नहीं मिल रही। इससे उनका श्रम और अधिकार दोनों की अनदेखी हो रही है।
मंत्री संजय यादव ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर जल्द कार्रवाई होगी और सभी श्रमिक मित्रों को उनका न्यायोचित अधिकार दिलाया जाएगा।
बैठक में श्रमिक मित्र जिला अध्यक्ष सुशेन कालिंदी के साथ पीतांबर हंसदा, किसंदर सरदार, खुदीराम मुर्मू, विनोद बा, टीबु सोरेन, सुनिर्मल किस्कू, झांटू महतो सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में श्रमिक मित्र मौजूद रहे।