Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड की धनबाद जिला पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से सोमवार देर रात शहर में एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई। पुलिस ने कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के सक्रिय शूटर रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक व्यापारी पर फायरिंग करने की योजना के साथ धनबाद आ रहा था।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रिंस खान का शूटर बलियापुर के रास्ते शहर में प्रवेश करने वाला है। सूचना के आधार पर, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने दामोदरपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में रात करीब 9 बजे पुलिस ने रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा को उसकी बाइक के साथ पकड़ा। वह सरायकेला-खरसावां जिले के राजाबांध का रहने वाला है।
हत्या और रंगदारी के कई मामलों में था वांछित
पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, 38 बोर की छह गोलियां और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पकड़े गए शूटर रबीउल ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह प्रिंस खान और गोपी खान के लिए काम करता है। उसने यह भी कबूल किया कि वह अक्टूबर 2024 में हुए शहाबुद्दीन सिद्धीकी हत्याकांड में मोटरसाइकिल चालक की भूमिका में शामिल था। इसके अलावा, वह पश्चिमी सिंहभूम (चक्रधरपुर) और ओडिशा के बड़बिल इलाके में हुई हत्या और रंगदारी के कई मामलों में भी वांछित था।
बड़ी वारदात की साजिश नाकाम
रबीउल ने खुलासा किया कि उसे ऋतिक खान ने मोटरसाइकिल और पिस्टल उपलब्ध कराए थे, ताकि वह धनबाद के एक व्यापारी की हत्या कर सके। पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़ा अपराध होने से पहले ही साजिश नाकाम हो गई। इस मामले में प्रिंस खान, गोपी खान, ऋतिक खान और रबीउल इस्लाम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे अभियान में पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) पुलिस का सहयोग भी सराहनीय रहा।