Home » Jamshedpur News : आर्थिक तंगी के चलते कदमा के दिव्यांग युवक ने लगाई फांसी, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

Jamshedpur News : आर्थिक तंगी के चलते कदमा के दिव्यांग युवक ने लगाई फांसी, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

बताते हैं कि सद्दाम का एक हाथ छोटा था। इसके चलते उसे काम नहीं मिल पा रहा था। पिछले कुछ दिनों से वह गंभीर आर्थिक संकट से गुज़र रहा था।

by Mujtaba Haider Rizvi
PG student Dr. Abhishu dies by suicide in BRD Medical College hostel in Gorakhpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : कदमा थाना अंतर्गत के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो में बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक दिव्यांग युवक ने खुदकुशी कर ली‌ है। युवक की पहचान 28 वर्षीय सद्दाम के रूप में हुई है।बताते हैं कि सद्दाम का एक हाथ छोटा था।

इसके चलते उसे काम नहीं मिल पा रहा था। पिछले कुछ दिनों से वह गंभीर आर्थिक संकट से गुज़र रहा था। इसी तनाव के बीच उसने घर का कमरा बंद कर पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।बताया गया कि सद्दाम अपनी बूढ़ी मां के साथ रहता था।

बुधवार को जब दोपहर को उसकी मां ने उसे काफी देर तक नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की। तब पता चला कि कमरे का एक दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा काफी देर तक खटखटाया गया लेकिन किसी ने नहीं खोला। तब पड़ोसियों को बुलाया गया। जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर सद्दाम का शव फंदे से लटका मिला।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक ने फांसी लगाने के लिए बाजार से नई नायलॉन की रस्सी खरीदी थी। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Related Articles

Leave a Comment