Home » Palamu Crime : पलामू के कुदागा कला में 65 वर्षीय बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, बेटा-बहू हिरासत में, पोता फरार

Palamu Crime : पलामू के कुदागा कला में 65 वर्षीय बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, बेटा-बहू हिरासत में, पोता फरार

* बंद शौचालय में रात में मिला खून से लथपथ शव...

by Anand Mishra
Palamu Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले में एक सनसनीखेज और क्रूर हत्याकांड प्रकाश में आया है। चैनपुर थाना क्षेत्र की सेमरा पंचायत अंतर्गत कुदागा कला गांव में शनिवार देर रात बंद पड़े शौचालय के भीतर 65 वर्षीय बुजुर्ग निजामुद्दीन अंसारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना पारिवारिक और जमीन विवाद से जुड़ी होने की आशंका जताई जा रही है। शनिवार रात करीब 9 बजे निजामुद्दीन अंसारी का शव घर के पीछे स्थित अप्रयुक्त शौचालय में खून से लथपथ मिला, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा सदलबल मौके पर पहुंचे।

Also Read : Palamu Woman Death : पलामू के पाटन में महिला की संदिग्ध मौत, बिस्तर पर मिला शव, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

बेटा और बहू हिरासत में, पोता फरार

पुलिस ने मौके पर ही घटना की जानकारी लेते हुए मृतक के बड़े बेटे 40 वर्षीय अनीश अंसारी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। बेटे को ले जाने के बाद उसकी पत्नी (बहू) भी अपनी बेटी के साथ पुलिस के पास चली गई। परिवार का एक सदस्य, मृतक का पोता (जो नशे का आदी बताया जाता है) फरार है, हालांकि उसकी बहन का दावा है कि वह तीन दिन पहले गढ़वा काम करने गया था।

मृतक के बड़े बेटे से पूछताछ कर रही पुलिस

थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि बड़े बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर तेजी से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का स्पष्ट खुलासा कर दिया जाएगा।

लंबे समय से चल रहा था जमीन और पारिवारिक विवाद

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक निजामुद्दीन अंसारी का बड़े बेटे अनीश अंसारी के साथ पारिवारिक और जमीन विवाद लंबे समय से चला आ रहा था। यह मामला थाना और कोर्ट तक भी पहुँचा था और कई बार पंचायत भी हुई थी, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ। ग्रामीणों के अनुसार, विवाद होने पर बड़ा बेटा अनीश अक्सर निजामुद्दीन की हत्या करने की धमकी देता था। शनिवार को निजामुद्दीन का छोटा पुत्र ससुराल गया हुआ था, जिसका फायदा उठाकर हत्या को अंजाम दिया गया। हत्या की आशंका सीधे तौर पर पहले से विवाद होने के कारण बड़े बेटे पर जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment