Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सीतारामडेरा थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। रविवार को पुलिस ने कुंआ मैदान के समीप ब्राउन शुगर बेच रहे एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक उरांव बस्ती का रहने वाला राजू लोहार है।
एसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी हेड क्वार्टर वन भोला प्रसाद ने रविवार को बताया कि आरोपी के पास से 98 पुड़िया ब्राउन शुगर और ₹2200 नकद बरामद हुए हैं। जांच में पता चला है कि राजू पहले भी साकची इलाके में ब्राउन शुगर बेचता था। तब साकची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
वह आठ महीने तक जेल में रहा।जेल से छूटने के बाद भी उसने नशे के इस अवैध कारोबार को नहीं छोड़ा। अब वह आदित्यपुर से ब्राउन शुगर मंगवाकर सीतारामडेरा इलाके में बेचने लगा था। पुलिस की पूछताछ में उसने कई अन्य सप्लायरों के नाम बताए हैं। इन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।लिखा-पढ़ी करने के बाद राजू लोहार को जेल भेज दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार भी मौजूद थे।