Home » RANCHI NEWS: अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, सड़क किनारे से हटाए गए ठेले और गुमटी

RANCHI NEWS: अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, सड़क किनारे से हटाए गए ठेले और गुमटी

RANCHI NEWS: रांची नगर निगम और जिला प्रशासन ने नागा बाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, ठेले व गुमटी हटे, दुकानदारों में नाराजगी।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन ने सोमवार संयुक्त अभियान चलाकर नागा बाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई में सड़क किनारे लगे ठेले, गुमटी और अवैध निर्माणों को हटाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम भी मौजूद रही ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है। वर्षों से इस मार्ग पर ठेले, खोमचे और अस्थायी दुकानों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सड़क के दोनों किनारों को खाली कराकर यातायात के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।

दुकानदारों ने जताई नाराजगी

अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने विरोध जताया। उनका कहना है कि वे वर्षों से यहां दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अचानक कार्रवाई से उनकी भोजन पर संकट खड़ा हो गया है। कुछ विक्रेताओं ने वैकल्पिक स्थल की मांग की है ताकि वे अपने व्यापार को जारी रख सकें। इस दौरान लोगों के सामान भी जब्त किए गए। 

Related Articles

Leave a Comment