Home » RANCHI RIMS NEWS:गवर्निंग बॉडी मीटिंग में कई एजेंडों पर लगी मुहर, रिम्स में इलाज के दौरान मौत पर तत्काल मिलेंगे 5 हजार

RANCHI RIMS NEWS:गवर्निंग बॉडी मीटिंग में कई एजेंडों पर लगी मुहर, रिम्स में इलाज के दौरान मौत पर तत्काल मिलेंगे 5 हजार

RIMS NEWS: रिम्स रांची की गवर्निंग बॉडी बैठक में इलाज के दौरान मौत पर 5 हजार, सैलरी-स्टाइपेंड बढ़ोतरी और सीट विस्तार समेत कई फैसले लिए गए।

by Vivek Sharma
RIMS GB MEETING
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में गुरुवार को गवर्निंग बॉडी की बैठक रिटायर्ड जस्टिस अमरेश्वर सहाय की निगरानी में हुई। इस दौरान कई अहम एजेंडों पर मुहर लगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि रिम्स इलाज के दौरान अगर किसी की मौत होती है तो तत्काल उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह राशि उनके परिजनों को हॉस्पिटल में ही यूपीआई के माध्यम भुगतान किया जाएगा। बता दें कि पहले ये राशि खाता में भेजने की योजना थी। लेकिन इसमें बदलाव किया है। जिससे कि अब राशि के भुगतान में कोई देर नहीं होगी। इस योजना पर सालाना 7 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

5 नए मोक्ष वाहन भी खरीदे जाएंगे

हॉस्पिटल में मौत के बाद शवों को घर तक पहुंचाने के लिए मोक्ष वाहन की खरीदारी की जाएगी। इसके लिए भी जीबी की मंजूरी मिल चुकी है। 5 मोक्ष वाहन तत्काल खरीदारी करने का निर्देश दिया गया है। वहीं जरूरत के अनुसार वाहनों की खरीदारी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिम्स में चूंकि प्राइवेट हॉस्पिटलों से मरीज रेफर होकर आते है। ऐसे में गंभीर मरीजों की मौत हो जाती है। उन्हें शवों को ले जाने में परेशानी होती है। यह देखते हुए नए मोक्ष वाहन खरीदे जाएंगे। वहीं पुराने मोक्ष वाहन की भी सुविधा लोगों को मिलती रहेगी।

सैलरी में बढ़ोतरी, मेडिकोज का स्टाइपेंड भी बढ़ा

रिम्स में कार्यरत एएनएम-जीएनएम की सैलरी बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा रिम्स में इंटर्नशिप करने वाले एमबीबीएस और बीडीएस मेडिकोज का स्टाइपेंड बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। जिसे मंजूर कर लिया गया है। 30 हजार रुपए इंटर्नशिप करने वालों को एम्स की तर्ज पर दिया जाएगा।

सीटें बढ़ाने के लिए एमसीआई से अपील

रिम्स में एमबीबीएस की सीटें 180 से बढ़ाकर 250 करने का आवेदन एमसीआई को दिया गया था। लेकिन एमसीआई ने आवेदन को रिजेक्ट कर दिया है। अब रिम्स ने दोबारा से इसके लिए अपील की है। वहीं पीजी के लिए भी पहले से जो सीटें है उसे बढ़ाकर 250 करने का आवेदन दिया गया है।

ओंकोलॉजी में शिफ्ट होंगे गंभीर मरीज

रिजनल इंस्टीट्यूट आफ आप्थैल्मोलॉजी का भवन बनकर तैयार है। उद्घाटन के बाद आई डिपार्टमेंट के मरीजों को वहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिससे कि बेड खाली होंगे। ओंकोलॉजी की पूरी फ्लोर है जो तैयार है। वहां पर 94 बेड तैयार है। जिसका फायदा इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे यहां सभी तरह के जांच उपलब्ध है। केवल हमारे हॉस्पिटल में एमआरआई जांच नहीं हो रही है। जल्द ही ये सुविधा भी रिम्स में मिलने लगेगी। वहीं नई टेक्नोलॉजी भी हम लाने की तैयारी में है। जिससे कि रिम्स को बेहतर बनाया जाएगा।

सुपर स्पेशियलिटी की सीटें भी बढ़ाने पर जोर

सुपर स्पेशियलिटी विभाग में भी 9 सीटों पर फिलहाल एडमिशन हो रहा है। सीटों को बढ़ाने पर निर्णय लिया गया है। जल्द ही 50 सीट क्रिएट करने की तैयारी की जा रही है। आज 4 सीट बढ़ाने पर निर्णय लिया गया है। इसके अलावा रीजनल इंस्टीट्यूट आफ आप्थैल्मिक सेंटर में नियुक्ति के लिए कार्मिक के जरिए रोस्टर क्लीयरेंस के लिए प्रस्ताव भेजा गया है उसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

READ ALSO: RANCHI SADAR HOSPITAL: सदर हॉस्पिटल में मरीज को बांट रहे थे फंगस वाला टैबलेट, जांच का आदेश

Related Articles

Leave a Comment