Home » JHARKHAND CM MELA NEWS: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया जेसोवा दिवाली मेला का उद्घाटन, जानें क्या कहा

JHARKHAND CM MELA NEWS: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया जेसोवा दिवाली मेला का उद्घाटन, जानें क्या कहा

JHARKHAND CM NEWS: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेसोवा दिवाली मेला-2025 का उद्घाटन किया, मेला आमदनी से समाज सेवा व शिक्षा-स्वास्थ्य कार्य किए जाएंगे।

by Vivek Sharma
CM MELA
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को मोरहाबादी मैदान रांची में झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के 5 दिवसीय दिवाली मेला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जेसोवा की सदस्यगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेसोवा संस्था प्रारंभ से ही जनसेवा के कार्यों के लिए समर्पित रही है और इस वर्ष यह अपनी रजत जयंती मना रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले से होने वाली आमदनी का उपयोग गरीबों, जरूरतमंदों के कल्याण और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे सामाजिक कार्यों में किया जाता है।

जरूरतमंदों के लिए काम कर रही संस्था

मुख्यमंत्री ने जेसोवा की सराहना करते हुए कहा, आज जब समाज में भौतिकता बढ़ रही है ऐसे समय में जेसोवा जैसी संस्था सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों के लिए काम कर रही है। यह प्रेरणादायी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जेसोवा द्वारा समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मान राशि वितरित की और नव-निर्मित पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया।

जेसोवा के पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने जेसोवा की अध्यक्ष प्रीति कुमार, उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा और सचिव मनु झा समेत सभी पदाधिकारियों को मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा जताई कि जेसोवा के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचेगी। इस अवसर पर अतिथियों ने मेले का परिभ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न स्टॉल्स को देखा और जेसोवा के उद्देश्यों की सराहना की। विधायक कल्पना सोरेन ने दिवाली मेले की सफलता की शुभकामनाएं दी और कहा कि जेसोवा महिलाओं द्वारा संचालित एक प्रेरणास्पद मंच है जो समाज की दिशा बदलने की क्षमता रखता है। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन और महिला उद्यमियों द्वारा संचालित स्टॉल्स भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

READ ALSO: RANCHI POLICE NEWS: डीजीपी के साथ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने की बैठक, रखीं ये मांग

Related Articles

Leave a Comment