Home » RANCHI NEWS: स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे मेडिकल स्टोर, जानें क्या मिला निरीक्षण में 

RANCHI NEWS: स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे मेडिकल स्टोर, जानें क्या मिला निरीक्षण में 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी एक्शन मोड में है। मध्य प्रदेश और गुजरात में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद झारखंड में भी तीन कप सिरप को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित जय हिंद फार्मा मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कफ सिरप सहित अन्य दवाओं का स्टॉक चेक किया और खासतौर पर उन सिरप्स की जानकारी ली जिन्हें हाल ही में सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। मंत्री ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हालत में बैन किए गए कफ सिरप की बिक्री नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि उनके आसपास किसी दुकान में प्रतिबंधित कफ सिरप बेचा जा रहा हो, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि नकली और हानिकारक दवाएं लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं और सरकार इस पर सख्त कार्रवाई के मूड में है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में इसी तरह निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। यदि किसी दुकानदार के पास बैन की गई दवाएं पाई गईं तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। बता दें कि कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलीफ को झारखंड में बैन कर दिया गया है। 


Related Articles

Leave a Comment