Jamshedpur (Jharkhand) : घाटशिला: बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती की अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें तत्काल जमशेदपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में भर्ती कराया गया है। विधायक मोहंती को गुरुवार से ही पेट में दर्द की शिकायत थी, लेकिन देर रात यह दर्द अचानक बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे TMH लाया गया।
डॉक्टरों की टीम ने शुरू किया इलाज
अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने तुरंत उनका उपचार शुरू कर दिया है। फ़िलहाल उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है और दर्द की वजह का पता लगाने के लिए कई आवश्यक जाँचें भी की जाएंगी। विधायक मोहंती को डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया है।
अस्पताल पहुंचकर समर्थकों ने जाना हाल
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक समीर कुमार मोहंती के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का TMH पहुँचना शुरू हो गया है। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा और इलाज की जरूरतों को देखते हुए मिलने वालों की संख्या सीमित रखी है। पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने बताया कि विधायक के स्वास्थ्य में फिलहाल स्थिरता है और वे जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने क्षेत्र के लोगों के बीच लौटेंगे। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है और आवश्यक उपचार प्रदान किया जा रहा है।