जमशेदपुर : जमशेदपुर की सिदगोड़ा पुलिस ने एक बार फिर शहर के वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। SSP के निर्देश पर जिले भर में चलाए गए एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान मर्सी हॉस्पीटल गोलचक्कर के नजदीक पुलिस ने एक बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर JH 05DT-1287) पर सवार दो संदिग्ध युवकों को जांच के लिए रोका। दोनों युवक बाइक के कागजात नहीं दिखा पाए और सवालों के जवाब देने में आनाकानी करते रहे।
पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ की। यह आरोपी राहुल मुखी और अजय मुखी के हैं ।दोनों बिरसानगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। वाहन के सत्यापन में पता चला कि उनकी बाइक चोरी की है। यह बाइक सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कुबूल की और अपने एक साथी विकास शर्मा उर्फ बबुआ बच्चा का नाम बताया। पुलिस ने विकास को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो अन्य मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की। पुलिस ने बताया कि तीनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और ये सिदगोड़ा, सीतारामडेरा और बिरसानगर थाना क्षेत्रों में कई चोरी और लूट के मामलों में शामिल रहे हैं।
दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास है।
राहुल मुखी और अजय मुखी पर सिदगोड़ा, बिरसानगर, टेल्को और सीतारामडेरा थानों में चोरी, लूट और मारपीट जैसे अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
Read Also: कदमा में शराब कारोबार में वर्चस्व बनाने के लिए कट्टा लेकर घूम रहे चाचा-भतीजा गिरफ्तार