Home » Tata Steel Plant Jamshedpur : टाटा स्टील प्लांट कैंटीन में जल्द शुरू होगा ‘एक्सप्रेस लाइन’, भोजन के लिए नहीं करना होगा इंतज़ार; कम होगा वेटिंग टाइम

Tata Steel Plant Jamshedpur : टाटा स्टील प्लांट कैंटीन में जल्द शुरू होगा ‘एक्सप्रेस लाइन’, भोजन के लिए नहीं करना होगा इंतज़ार; कम होगा वेटिंग टाइम

Jharkhand News Hindi: नई व्यवस्था के तहत वे कर्मचारी जिन्हें प्लांट में जल्दी काम पकड़ना है या अपने कार्यस्थल पर तुरंत वापस जाना है, वे एक्सप्रेस लाइन से तुरंत खाना ले सकेंगे

by Geetanjali Adhikari
Tata Steel Plant Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand): टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों को कैंटीन में नाश्ते या भोजन के लिए लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। कैंटीन प्रबंधन ने कर्मचारियों को जल्दी और सुविधापूर्ण तरीके से खाना उपलब्ध कराने के लिए एक्सप्रेस लाइन शुरू करने का निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक, इस नई व्यवस्था के तहत वे कर्मचारी जिन्हें प्लांट में जल्दी काम पकड़ना है या अपने कार्यस्थल पर तुरंत वापस जाना है, वे एक्सप्रेस लाइन से तुरंत खाना ले सकेंगे और उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह फैसला विशेष रूप से ठेका कर्मचारियों और टाटा स्टील के स्थायी कर्मचारियों के एक साथ होने से लगने वाली अत्यधिक भीड़ और वेटिंग टाइम को कम करने के लिए लिया गया है।

अधिकांश कैंटीन वातानुकूलित, ट्रॉली प्वाइंट्स में भी लगेगी एसी

बैठक में कैंटीन सुविधाओं को अपग्रेड करने की भी समीक्षा की गई। कमेटी को बताया गया कि पिछले दो सालों में अधिकांश कैंटीन को एयर कंडीशन किया जा चुका है। इसके अलावा, आयरन मेकिंग डिपार्टमेंट के अधिकांश ट्रॉली प्वाइंट्स को भी एयर कंडीशन किया जाएगा। सभी कैंटीनों में इंसेक्ट क्रेचर और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। विशेष रूप से पावर हाउस फोर के कैंटीन को नए सिरे से वातानुकूलित करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग के दौरान आने वाले दिनों में होने वाले नए कांट्रैक्ट को लेकर कमेटी के सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए।

बैठक में चीफ एचआरएम और कैंटीन मैनेजिंग कमेटी रही मौजूद

बता दें कि बुधवार को जनरल ऑफिस के कांफ्रेंस रूम में सेंट्रल कैंटीन मैनेजिंग कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सबसे अहम फैसला एक्सप्रेस लाइन शुरू करने पर सहमति बनी। बैठक में चीफ एचआरएम और कैंटीन मैनेजिंग कमेटी के चेयरपर्सन मुकेश अग्रवाल, टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव सह वाइस चेयरमैन नितेश राज, इंजीनियरिंग सर्विसेज के हेड विक्रम त्रिपाठी समेत अन्य महत्वपूर्ण सदस्य मौजूद थे।

Read Also: Photon Exclusive: Ghatshila By-Election 2025 : घाटशिला में हेलीपैड के लिए सियासी दलों को खर्च करने पड़ेंगे 35637 रुपये

Related Articles

Leave a Comment