Palamu News : झारखंड के पलामू जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।एक युवती का शव पुलिस ने कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार ने दावा किया था कि युवती ने आत्महत्या की थी और पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसे दफना दिया गया था।

मामला पिपराटाड़ थाना क्षेत्र के होटवार गांव का है। यहां युवती के शव को गुरुवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से बाहर निकाला गया।
पुलिस को क्यों हुआ शक?
थाना प्रभारी पी. सुबोध ने बताया कि युवती की मौत को परिवार ने सुसाइड बताया, लेकिन बिना पुलिस को सूचित किए शव को दफनाना कानूनन अपराध है। यही बात पुलिस के लिए शक का कारण बनी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका पनकी के एक कॉलेज में पढ़ती थी और उसका उसी समुदाय के एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे परिवार मंज़ूर नहीं कर रहा था।
हत्या की आशंका गहराई
पुलिस को शक है कि युवती की हत्या उसके पिता और परिवारवालों ने मिलकर है और बाद में सुसाइड का रूप देकर शव को जल्द बाज़ी में दफना दिया गया।
एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि आत्महत्या के मामले में भी पुलिस को सूचित करना जरूरी होता है, लेकिन परिवार ने ऐसा नहीं किया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी निगाहें
गुरुवार को शव को मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पलामू भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम से मौत की असली वजह का खुलासा होगा।