Chaibasa/Saranda (Jharkhand) : नक्सलियों के प्रतिरोध सप्ताह के दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा में विगत 10 अक्टूबर को आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) में घायल सीआरपीएफ (CRPF) के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा (Inspector Kaushal Kumar Mishra) गुरुवार को शहीद हो गए। ब्लास्ट घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
बिहार के समस्तीपुर निवासी थे इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा
शहीद इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा मूलतः बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत रहीमपुर गांव के निवासी थे। उनका पार्थिव शरीर वायु मार्ग से दिल्ली से दरभंगा एयरपोर्ट ले जाया गया। वहां से सड़क मार्ग से समस्तीपुर रवाना किया जाएगा। बता दें कि विगत 10 अक्टूबर को जराईकेला थाना क्षेत्र के समठा और बाबूडेरा के जंगलों में पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया था।
विस्फोट में घायल हवलदार महेंद्र लस्कर हो चुके हैं शहीद
इस हमले में CRPF 60 बटालियन के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा, सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण गागराई और हवलदार महेंद्र लस्कर घायल हो गए थे। महेंद्र लस्कर का विगत 11 अक्टूबर को इलाज के दौरान शहीद हो गए थे। घायल सब इंस्पेक्टर राम कृष्ण गागराई खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गागराई के भाई हैं।


