Home » Dhanbad PDS Scam : धनबाद में पीडीएस डीलर ने फर्जीवाड़ा, नौकरानी के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर राशन घोटाला

Dhanbad PDS Scam : धनबाद में पीडीएस डीलर ने फर्जीवाड़ा, नौकरानी के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर राशन घोटाला

by Anand Mishra
Dhanbad PDS Scam
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद में एक राशन डीलर पर उसकी नौकरानी ने फर्जीवाड़ा कर राशन घोटाला करने का आरोप लगाया है। मामला जिले के बाबूडीह का है, जहां डीलर हेमलता सिन्हा ने अपने घर पर पिछले 10 सालों से झाड़ू-पोछा व बर्तन धोने का काम करनेवाली कलावती देवी केआधारकार्ड का इस्तेमाल कर राशन घोटाला किया है। जानकारी के अनुसार कलावती देवी ने जिले के उपायुक्त कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत की है। हालांकि, उपायुक्त ने बताया है कि उन्हें अभी तक शिकायत की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर DSO के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाएगी और उक्त मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कलावती के आधार कार्ड का इस्तेमाल बनवाया फर्जी राशन कार्ड

कलावती देवी ने बताया कि राशन डीलर हेमलता सिन्हा ने उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर कई अज्ञात लोगों का नाम जोड़ कर फर्जी राशन कार्ड बनवाया और उनके थंब का इस्तेमाल कर राशन उठाती रही। वहीं, कलावती देवी को काम के बदले महीने में केवल पांच किलो अनाज देती रही।

भतीजा व भाभी के आधार कार्ड का भी दुरुपयोग

इतना ही नहीं डीलर ने कलावती को बहला-फुसलाकर उसके भतीजे अभिषेक राय और उसकी भाभी अंजलि देवी के भी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर दर्जनों अज्ञात लोगों का नाम जोड़ा और उनसे भी थंब लेकर राशन उठाती रही। इसके बदले में उन्हें कभी 5 तो कभी 10 किलो अनाज दे दिया करती थी। इस दौरान कलावती देवी, उसका भतीजा अभिषेक राय और उनकी भाभी अंजलि देवी से हर माह फिंगर लगावा कर राशन उठाती थी। जब भी राशन कार्ड मांगने का प्रयास किया, तो डीलर हेमलता कहती थी, ‘आम खाओ गुठली मत गिनो’।

राशन कार्ड मांगने पर काम निकाला

हाल के दिनों में जब ‘मैया सम्मान योजना’ को लेकर राशन कार्ड की मांग की गई, तो परिवारवालों ने डीलर हेमलता सिन्हा पर राशन कार्ड देने के लिए दबाव बनाया। उसके बाद हेमलता सिन्हा ने कलावती देवी को काम से ही निकाल दिया। जब कलावती ने ऑनलाइन अपने राशन कार्ड की जांच की तो पाया कि उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर उससे थंब लगवाकर राशन का गबन किया जा रहा था।

पीडीएस दिलाने के नाम पर 18 हजार की वसूली

कलावती ने बताया है कि डीलर हेमलता सिन्हा ने उन्हें पीडीएस दिलवाने का लालच देकर 18 हज़ार रुपये भी ऐंठ लिया। अब इस मामले को लेकर कलावती देवी ने उपायुक्त कार्यालय में शिकायत कर निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगाई है।

Read Also – Chaibasa Illegal Mining झारखंड के बालू माफियाओं में शुरू हुई वर्चस्व की जंग, सरकार और प्रशासन की अनदेखी से विस्फोटक हो सकते हैं हालात

Related Articles