RANCHI: नगड़ी थाना क्षेत्र के एडचोरो स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। स्कूटी से घर लौट रही एक युवती को बाइक सवार अपराधी गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने से युवती मनीषा तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार मनीषा कटहल मोड़ स्थित एक दवा दुकान में काम करती है। ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपनी सहेली के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। सहेली को लादा चौक के पास उतारने के बाद जैसे ही मनीषा एडचोरो रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, पीछे से बाइक पर आए युवक ने उसे निशाना बनाते हुए गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मनीषा के भाई बबलू तिर्की ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मनीषा की शादी लोधमा स्थित बरटोला गांव में तय हुई थी। परिवार वाले शनिवार को मेहमानी में गए थे। लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली।ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि घटना में कुल तीन बाइक सवार अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

