Home » Jamshedpur News : जिले की 55 क्लिनिकों पर हुई कार्रवाई, न्युवोको सीमेंट पर एफआईआर

Jamshedpur News : जिले की 55 क्लिनिकों पर हुई कार्रवाई, न्युवोको सीमेंट पर एफआईआर

Jamshedpur News : सूचना अधिकार अधिनियम के सिविल सर्जन ने दी जानकारी, बड़े स्वास्थ्य संस्थानों को दी गई नोटिस

by Birendra Ojha
Ranchi Doranda area shopkeeper attacked for not paying extortion; police registered FIR against three accused.
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : क्लिनिकल स्टैब्लिसमेंट एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में सिविल सर्जन ने पूर्वी सिंहभूम जिले के 55 स्वास्थ्य संस्थानों पर बड़ी कार्रवाई की है। मानवाधिकार कार्यकर्त्ता मनोज मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा इस दिशा में मुख्यमंत्री स्तर तक लगातार आवाज़ उठाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पॉल ने आरटीआई के तहत सूचना उपलब्ध कराते हुए मनोज मिश्रा को कार्यवाही से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की है।

सिविल सर्जन ने दस्तावेज के साथ जानकारी देते हुए बताया है कि जिले मे कुल 372 स्वास्थ्य संस्थानों को क्लिनिकल स्टैब्लिसमेंट एक्ट-2010 के तहत निबंधित किए गए हैं। इसमें सरकारी एवं निजी, दोनों तरह के स्वास्थ्य संस्थान शामिल हैं। इसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज-अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, क्लिनिक, पैथोलॉजी, डायग्नोस्टिक सेंटर आदि भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में 55 स्वास्थ्य संस्थानों को चिह्नित करते हुए बड़ी कार्रवाई की गई। इसी क्रम में जोजोबेड़ा स्थित न्युवोको विस्टास कॉर्प सीमेंट प्लांट पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा साइंटिफिक पैथोलॉजिकल लैब पटमदा, आर्देशिर दलाल मेमोरियल हॉस्पिटल (एडीएमएच) पर फाइन लगाया गया है, जबकि लक्ष्मी नर्सिंग होम बिरसानगर, 32 स्माइल स्टेशन डेंटल क्लिनिक भालूबासा, एमके पैथोलॉजी, डिमना रोड मानगो के विरुद्ध जांच बैठाई गई है। उन्होंने अपने दस्तावेज में स्पष्ट किया है कि एएसजी आई हॉस्पिटल साकची, डॉक्टर डायग्नोसिस साकची, रोहन अल्ट्रासाउंड एंड स्कैन सेंटर साकची, नारायण डायग्नोस्टिक साकची को कारण बताओ (शोकॉज) नोटिस जारी किया गया है। सफा क्लिनिक मानगो, सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर बिष्टुपुर को लेटर इश्यू करते हुए उनसे जवाब मांगा गया है।

इन संस्थानों-प्रतिष्ठानों को दी गई चेतावनी

सिविल सर्जन ने बताया कि अन्य सभी सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य संस्थानों को मौखिक निर्देश देते हुए क्लिनिकल स्टैब्लिसमेंट एक्ट के नियमों के तहत अपने संस्थान मे सुधार करने को कहा गया है, जिसमें सदर अस्पताल पूर्वी सिंहभूम, टीएमएच, बिष्टुपुर, टिनप्लेट हॉस्पिटल गोलमुरी, श्री सत्यसाईं संजीविनी हॉस्पिटल साऊथ पार्क बिष्टुपुर सहित सभी सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाबनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटशिला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुगसलाई सहित निजी स्वास्थ्य संस्थानों में यश डायग्नोटिक सेंटर मानगो, गुरुनानक अस्पताल मानगो, मेडिटेक डिमना रोड मानगो, एमएसआरएलवी हेल्थ केयर एलएलपी बिष्टुपुर, मेडिटेक रोड नंबर 2 कॉन्ट्रैक्टर्स एरिया बिष्टुपुर, ज्योति आईवीएफ सेंटर साकची, डिस्कवरी डायग्नोस्टिक टेलीफोन एक्सचेंज बाराद्वारी, सहारा डायग्नोस्टिक एंड ईमेजिंग सेंटर, ओमेगा जवाहर नगर मानगो, यूरोविटा हॉस्पिटल जगदीश मोदी टावर बाराद्वारी, दिया लैब डायग्नोस्टिक एंड ईमेजिंग सेंटर मानगो, आइडियल इमेजिंग सेंटर साकची, श्री बजरंग दिया सेंटर सोनारी, ब्रह्मानंद हॉस्पिटल कागल नगर सोनारी, सिटी नर्सिंग होम बहरागोड़ा, सेवा एक्सरे क्लिनिक घाटशिला, सिंह नर्सिंग होम, घाटशिला, सर्वोदय स्वास्थ्य सेवा रेलवे स्टेशन के पास घाटशिला, न्यूक्लियस डायग्नोस्टिक सेंटर आकाशदीप प्लाजा गोलमुरी, साईंस्केन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर आमबगान साकची, डीडीके अल्ट्रासाउंड सेंटर शांतिनिकेतन अपार्टमेंट, डिमना, मानगो, राजस्थान सेवा सदन, जुगसलाई, हेल्थ मेट 169 न्यू बाराद्वारी, स्पंद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर हाईवे मानगो, डॉ. अभिषेक चाइल्ड केयर एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल काशीडीह साकची, जया नर्सिंग होम दादू रोड काम्प्लेक्स बहरागोड़ा, लैंडमार्क डायग्नोस्टिक जुगसलाई, उमा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल पुरुलिया रोड मानगो, सिम्स हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गांधी मैदान मानगो शामिल हैं।

Read Also: Jamshedpur News : साकची में कचहरी बाबा मंदिर की घेराबंदी पर हंगामा, टाटा स्टील UISL और हिंदू संगठनों में टकराव, पुलिस तैनात

Related Articles