चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगल के समीप रहनेवाले लोग खौफ के साये में जी रहे हैं। पता नहीं कब कौन सा जानवर किसी की जान ले ले, कहा नहीं जा सकता। इसी कड़ी में कुमारडुंगी प्रखंड के खड़ाबांध के बुरुसाई जंगल में एक युवक पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक की पहचान डुके कारवा के रूप में हुई है।
जान बचाने की कोशिश में भालू से भिड़ गया युवक
जानकारी के अनुसार डुके कारवा अपने पालतू मवेशियों को चराने के लिए जंगल में लेकर गया था। तभी जंगली भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हालांकि युवक ने भी हिम्मत नहीं हारी। किसी तरह भालू से संघर्ष करते हुए उसने अपनी जान बचाई। हमले में डुके कारवा के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हो गए हैं।
चाईबासा सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने डुके कारवा को सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार डुके कारवा की स्थिति गंभीर है और उन्हें जल्द से जल्द बेहतर इलाज की आवश्यकता है।
वन विभाग से भालू को पकड़ने की लगाई गुहार
इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है और लोगों ने जंगल में जाने से बचने की सलाह दी है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जंगली भालू को पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। डुके कारवा के परिवार के लोगों ने बताया कि वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा हैं। जंगली भालू को पकड़ने की मांग की है।

