RANCHI: झारखंड सरकार ने मिलेट मिशन से जुड़े किसानों के लिए बड़ी राहत देने की घोषणा की है। राज्य के लगभग 35 हजार किसानों के बैंक खातों में 12 दिसंबर को डीबीटी के माध्यम से 15.6 करोड़ रुपये की राशि भेजी जाएगी। यह राशि किसानों द्वारा 52 हजार एकड़ भूमि में की गई मोटे अनाज (मिलेट) की खेती के एवज में दी जा रही प्रोत्साहन राशि है।
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरकार ने मिलेट मिशन को मजबूत बनाने के लिए किसानों को मोटे अनाज की खेती पर प्रति एकड़ 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया है। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना, राज्य में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना, पोषक आहार को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।
कृषि मंत्री ने ये बताया कि झारखंड में मोटे अनाज की खेती लगातार बढ़ रही है और किसानों की इस दिशा में रुचि भी बढ़ी है। सरकार का दावा है कि मिलेट मिशन के माध्यम से न सिर्फ किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी, बल्कि राज्य के पोषण स्तर में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार केवल घोषणाएं नहीं करती, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारकर दिखाती हैं। किसानों के खातों में सीधे राशि हस्तांतरण होने से पारदर्शिता और लाभ की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

