Home » Kolhan University DigiLocker Degree : केयू की वेबसाइट 2024 तक के पासआउट दो लाख 16 हजार छात्रों की डिग्री उपलब्ध, नहीं लगाना पड़ेगा कॉलेज का चक्कर

Kolhan University DigiLocker Degree : केयू की वेबसाइट 2024 तक के पासआउट दो लाख 16 हजार छात्रों की डिग्री उपलब्ध, नहीं लगाना पड़ेगा कॉलेज का चक्कर

by Anand Mishra
Kolhan University DigiLocker Degree
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए 2013 से 2024 तक उत्तीर्ण छात्रों के प्रमाण-पत्र डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिए हैं। अब इन विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय या कॉलेज के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वे आधार कार्ड के माध्यम से डिजिलॉकर में लॉगिन कर आसानी से अपना प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता के निर्देश और सतत निगरानी में परीक्षा विभाग ने यह महत्वपूर्ण कार्य पूरा किया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. रिंकी डोराई एवं उनकी टीम ने असंभव प्रतीत होने वाले इस कार्य को संभव बनाया। अब तक कुल 2 लाख 16 हजार प्रमाण-पत्रों को डिजिटल रूप से अपलोड किया जा चुका है। इससे नौकरी कर रहे या शहर से बाहर रहने वाले विद्यार्थियों को विशेष सुविधा मिलेगी। उनके शैक्षणिक या रोजगार संबंधी कार्य प्रमाण-पत्र के अभाव में नहीं रुकेंगे।

हार्ड कॉपी भी कॉलेजों से प्राप्त कर सकेंगे छात्र

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में नामांकन, परीक्षा फॉर्म भरना, रजिस्ट्रेशन आदि पहले से ही ऑनलाइन हो चुके हैं, लेकिन डिजिटाइजेशन का पूरा लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा था। अब यह कमी दूर हो गई है। हालांकि, प्रमाण-पत्रों की हार्ड कॉपी पूर्ववत कॉलेजों से प्राप्त करने की व्यवस्था जारी रहेगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने बताया कि विद्यार्थी हित में यह कदम उठाया गया है। यह डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और मजबूत पड़ाव है। अब विद्यार्थी घर बैठे अपने प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा कॉलेजों से अपने सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी भी प्राप्त कर सकेंगे।

संकल्प से सिद्धि की भावना से किया गया कार्य : कुलपति

केयू की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता विश्वविद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों के हित में किया गया यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, जिससे लाखों विद्यार्थियों को लाभ होगा। परीक्षा विभाग ने बहुत अच्छा काम किया है। यह एक चुनौती पूर्ण कार्य था कि वर्ष 2013 से 2024 तक के 21 लाख 6000 प्रमाण पत्रों को किस प्रकार से अपलोड किया जाए। संकल्प से सिद्धि के भावना के साथ इस कार्य को पूरा किया गया और आगे भी विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि विद्यार्थियों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्वस्थ समय कार्यों का संपादन हो।

Related Articles