Home » Chaibasa-Kumardungi-Road-Accident : कुमारडुंगी में डंपर ने ग्रामीण को राैंदा, मौके पर मौत

Chaibasa-Kumardungi-Road-Accident : कुमारडुंगी में डंपर ने ग्रामीण को राैंदा, मौके पर मौत

by Anand Mishra
Chaibasa Kumardungi Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारडुंगी निवासी विपिन ग्वाला (42) की मंगलवार काे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा कठियापादा स्थित डीवीसी चौक के पास मुख्य सड़क पर हुआ, जब पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

मृतक के साला मनीष कुमार प्रधान ने बताया कि विपिन ग्वाला अपने बैल को खोजने के लिए महाबुरू जंगल गए थे। जंगल में बैल नहीं मिलने पर वे अपने एक साथी के साथ वापस लौट रहे थे। लौटते समय वे अपने बकरियों के लिए चारे के रूप में पेड़ों के पत्ते लेकर पैदल घर जा रहे थे। जैसे ही वे कठियापादा (डीवीसी चौक) के पास मुख्य सड़क पर पहुंचे, उसी दौरान पीछे से आ रहे ओडिशा नंबर के डंपर (ओडी 09ए 6250) ने उन्हें टक्कर मार दी।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी

टक्कर इतनी भीषण थी कि विपिन ग्वाला गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कुमारडुंगी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया।

डंपर जब्त, चालक की तलाश जारी

इस संबंध में कुमारडुंगी थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त डंपर को जब्त कर लिया गया और फरार चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहन की तेज रफ्तार सामने आई है। साथ ही चालक के नशे में होने की भी सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि विपिन ग्वाला जानवरों के व्यापार से जुड़े हुए थे और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment