Home » Jamshedpur News: जमशेदपुर में ₹3.62 करोड़ की 6 योजनाओं को शीघ्र मंजूरी देने की मांग, सरयू राय ने मंत्री सुदिव्य सोनू को लिखा पत्र

Jamshedpur News: जमशेदपुर में ₹3.62 करोड़ की 6 योजनाओं को शीघ्र मंजूरी देने की मांग, सरयू राय ने मंत्री सुदिव्य सोनू को लिखा पत्र

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur :  जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू को पत्र लिख कर जमशेदपुर पश्चिम क्षेत्र की 6 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति देने का आग्रह किया है। ये सभी योजनाएं पिछले करीब 9 माह से विभागीय मुख्यालय में लंबित हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

सरयू राय ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि कुल ₹3,62,35,250 की लागत वाली ये 6 परियोजनाएं प्रशासनिक स्वीकृति के अभाव में अटकी हुई हैं। इनमें वार्ड संख्या-9 जवाहर नगर रोड नंबर-6 में कुटकुटडुंगरी से उलीडीह खनका तक आरसीसी नाली निर्माण (₹71,92,550), उलीडीह में मिथलेश के घर से डिमना मेन रोड एवं अन्य क्रॉस रोड में नाली निर्माण (₹35,55,600), सिंह जी के घर से दरभंगा डेयरी डिमना मेन रोड तक आरसीसी नाली (₹71,45,500) तथा रामकृष्ण कॉलोनी से कंचन गैस एजेंसी तक आरसीसी नाली निर्माण (₹68,72,250) शामिल हैं।

इसके अलावा वार्ड संख्या-10 मून सिटी के पास वृद्ध नागरिकों के लिए शेल्टर होम निर्माण (₹28,13,450) और मानगो नगर निगम कार्यालय भवन के समीप जी+2 भवन निर्माण (₹86,55,900) भी प्रशासनिक स्वीकृति न मिलने के कारण शुरू नहीं हो सके हैं।

सरयू राय ने पत्र में साफ किया है कि इन 6 में से 4 परियोजनाएं जल निकासी से संबंधित हैं। बीते मॉनसून में भारी बारिश के कारण देशबंधु लाइन सहित कई इलाकों में लंबे वक्त तक जल-जमाव की समस्या बनी रही थी। ऐसे में आगामी मॉनसून से पहले इन योजनाओं को पूरा करना बेहद जरूरी है।

उन्होंने यह भी बताया कि सभी परियोजनाओं को तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है और केवल प्रशासनिक स्वीकृति की औपचारिकता शेष है। इन योजनाओं के लिए किसी अतिरिक्त निधि की मांग नहीं की गई है, क्योंकि मानगो नगर निगम के पास पहले से ही धनराशि उपलब्ध है। इसके बावजूद योजनाओं का इतने लंबे समय तक लंबित रहना आश्चर्यजनक है।

सरयू राय ने मंत्री को आगाह किया कि मानगो नगर निगम चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। आचार संहिता लागू होने की स्थिति में इन योजनाओं की स्वीकृति और भी टल जाएगी, जिससे अगले मॉनसून तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य अधूरा रह सकता है।

Related Articles

Leave a Comment