Home » Saranda Police -Naxal Encounter : सारंडा में फिर से मुठभेड़ शुरू, एक और नक्सली ढेर, घिर गया बड़ा नक्सली नेता मिसिर बेसरा!

Saranda Police -Naxal Encounter : सारंडा में फिर से मुठभेड़ शुरू, एक और नक्सली ढेर, घिर गया बड़ा नक्सली नेता मिसिर बेसरा!

Saranda Police -Naxal Encounter : शुक्रवार को एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं दो नक्सली, कुल नक्सलियों की मौत का आंकड़ा पहुंचा 17

by Rajeshwar Pandey
Saranda Naxal Encounter
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa : सारंडा के घने जंगलों से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार सुबह से ही नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। जंगल के भीतर रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इनमें से एक नक्सली दोपहर को मारा गया था। शाम होते-होते एक और नक्सली के मारे जाने की खबर आ गई। इस तरह, गुरुवार से जारी मुठभेड़ में अब तक 17 नक्सली मौत के घाट उतारे जा चुके हैं।

आज‌ हो रही मुठभेड़ उसी क्षेत्र के आसपास हो रही है, जहां एक दिन पहले छोटानागरा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 नक्सलियों को मार गिराया था, इस घटना से नक्सली संगठनों को बड़ा झटका लगा है।
ताजा जानकारी के अनुसार आज की मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो और नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही बीते 36 घंटों में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।

हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सुरक्षाबलों की मुठभेड़ किस नक्सली दस्ते के साथ हो रही है, लेकिन सूत्रों से मिल रही अहम जानकारी के मुताबिक जंगल के भीतर कुख्यात नक्सली नेता मिसिर बेसरा को चारों तरफ से घेर लिया गया है और उसे पकड़ने या मार गिराने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।

लगातार हो रही गोलीबारी और क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए अब तक घटनास्थल पर पड़े नक्सलियों के शवों को उठाया नहीं जा सका है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम को भी वापस लौटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि जंगल में अभी भी नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका है, जिस कारण ऑपरेशन को पूरी सावधानी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

सारंडा में लगातार हो रही इन मुठभेड़ों को नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। सुरक्षा बलों की रणनीति अब साफ तौर पर बड़े नक्सली नेताओं को निशाना बनाकर संगठन के नेटवर्क और मनोबल को पूरी तरह तोड़ने की है। अधिकारियों का मानना है कि सारंडा जंगल में चल रहा यह अभियान नक्सलियों के प्रभाव को खत्म करने की दिशा में निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि लगातार मिल रही सफलताओं से नक्सली संगठन दबाव में नजर आ रहे हैं।

Read Also: Saranda Naxal Encounter : सारंडा में मारा गया एक और नक्सली, अब तक 16 लाशें बरामद

Related Articles

Leave a Comment