Chaibasa : गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में स्थानीय मंडल कारा में जेल अदालत, विधिक जागरूकता और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जेल अदालत के लिए गठित न्यायिक दंडाधिकारी कृष्णा लोहरा की पीठ ने इन मामलों में दो मामलों का निष्पादन किया और दो बंदियों की रिहाई का आदेश दिया।

इस दौरान बंदियों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चिकित्सा जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अक्षत श्रीवास्तव, प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी, रेलवे दंडाधिकारी मंजीत साहू, एलएडीसी के अधिवक्ता,
जेल अधीक्षक सुनील कुमार एवं संबंधित न्यायालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Read Also: Chaibasa Road Accident : हादसे में चार मोटरसाइकिल सवार सहित पांच की मौत, NH-75E बनी खतरनाक

