Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची क्षेत्र में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल ने बताया कि इस अवसर पर साकची बाटा चौक, झंडा चौक एवं साकची बाजार ऑफिस के सामने भव्य झंडा फहराने का कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा उपस्थित रहे। उनके साथ मंगला हाट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल और मंगलहाट के सभी दुकानदारों ने भाग लेकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राष्ट्रगान के साथ देश के प्रति अपनी एकजुटता और सम्मान व्यक्त किया।
इस दौरान पूरे क्षेत्र में देशभक्ति के नारे गूंजते रहे और लोगों ने आपसी भाईचारे व एकता का संदेश दिया। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम गरिमामय और सफल रहा।

