Jamshedpur : उलीडीह के एक जर्जर मकान से शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते हैं कि यह शव रितुल कर्मकार का है। रितुल कर्मकार अपने आसपास भीख मांग कर अपनी जिंदगी गुजारता था। वह कहीं पेड़ के नीचे या किसी जर्जर मकान में घुसकर सो जाता था। उसका अपना घर नहीं था।

शनिवार की सुबह लोग जर्जर मकान के पास गए तो देखा कि रितुल कर्मकार पड़ा हुआ है। उसे उठाने की कोशिश की गई। लेकिन, वह नहीं उठ सका।

पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। शव के पास खाली शराब की बोतलें और प्लास्टिक के गिलास भी बरामद हुए हैं। उलीडीह थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल सकेगा कि रितुल कर्मकार की मौत कैसे हुई है।

