जमशेदपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। परीक्षा 17 जुलाई से होगी। इसमें पटना जोन से करीब 25 हजार विद्यार्थी शामिल हाेंगे। आवेदन प्रक्रिया एक जून से शुरू हाे गया है। सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन हाेगा। यह परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक होगी। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा सेंटर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं लाना है। परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड स्कूल से दिया जाएगा। उन्हें आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। विद्यार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर आवेदन भरेंगे। हर विषय के लिए शुल्क लगेगा, जाे 300 से 500 रुपए तक है।
10वीं की डेटशीट
}17 जुलाई : मैथ्स स्टैंडर्ड और मैथ्स बेसिक
}18 जुलाई : अंग्रेजी
}19 जुलाई : हिंदी कोर्स ए, बी
}20 जुलाई : साइंस
}21 जुलाई : उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, तमिल और अन्य भाषा
}22 जुलाई : सोशल साइंस
12वीं की डेटशीट
}17 जुलाई : अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृति, पॉलिटिकल साइंस, भूगोल, अर्थशास्त्र, साइकोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, साइकोलॉजी, एकाउंटेंसी, काॅस्ट एकाउंटिंग, टेक्सटाइल डिजाइन, मास मीडिया, मार्केटिंग, बैंकिग, सेल्समैनशिप।