

बालासोर : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा हो गया। हादसे के 51 घंटे बाद रविवार रात को इस ट्रैक से पहली ट्रेन रवाना की गई। मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे। उन्होंने हाथ हिलाकर ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन के अंतिम डिब्बे के गुजरने के बाद उन्होंने हाथ जोड़कर प्रार्थना की। कहा कि हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई। हमारा लक्ष्य लापता लोगों को खोजना है। यह कहकर वे भावुक हो गए। रेल मंत्री हादसे के बाद से ही बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन पर राहत-बचाव और ट्रैक रिपेयरिंग की निगरानी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी शनिवार को बालासोर का दौरा करने के बाद रेल मंत्री से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अपडेट्स ले रहे थे।

